Jammu & Kashmir news II   LoC, International Border put on special alert

2018-08-14 16,503

भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में तंगधार सेक्टर से लगते नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार की रात को दो पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए गए। इस बात की जानकारी सेना के प्रवक्ता ने दी। इससे पहले, नियंत्रण रेखा पर तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर एकतरफा की गई फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद हो गया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल कालिया ने बताया- “भारतीय सेना की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन और लगातार घुसपैठ के प्रयासों के बाद की गई एकतरफा फायरिंग पर तंगधार में जवाबी कार्रवाई की।” कालिया ने बताया- हमारे जवानों ने कैलिबरेटेड ऑपरेशंस किए जिनमें पिछली रात को दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

https://www.livehindustan.com/national/story-major-action-of-indian-army-on-loc-in-whilch-two-pak-rangers-killed-in-tangdhar-sector-2123841.html